दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। आईएपी द्वारा सुंदर नगर स्थित गुरु नानक गर्ल्स पीजी कॉलेज में विश्व एनीमिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आईएपी सचिव प्रो० डॉ. अरुण आर्य ने बताया कि भारत में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं युवा महिलाओं में 50 प्रतिशत से अधिक एनीमिया अर्थात खून की कमी से पीड़ित है। इनमें एनीमिया का मुख्य कारण सही पोषण न मिलने के कारण शरीर में आयरन फोलिक एसिड एवं विटामिन बी 12 की कमी होना है।
एनीमिया के मुख्य लक्षण कमजोरी एवं थकान लगना, त्वचा का पीला पड़ना, भूख कम लगना, चक्कर आना, चिडचिडापन, दिल की धड़कन तेज होना, सांस फूलना इत्यादि है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनू गुप्ता ने इससे बचाव के लिए नियमित संतुलित पोषक आहार जिसमें हरी पत्तेदार सब्जी, गुड-चना, पीले फल, खजूर इत्यादि का सेवन करने की सलाह दी।साथ ही बताया कि खाना लोहे के बर्तनों में पकाएं। बच्चों में छह माह के अंतराल में डिवर्मिंग अर्थात् कीड़े की दवाएँ दें।
कार्यक्रम में जीव दया फ़ाउंडेशन की ओर से 100 छात्राओं को आयरन एवं फ़ॉलिक एसिड टेबलेट भी वितरित की गईं। कार्यक्रम में डॉ रेनू गुप्ता, डॉ विवेक सक्सैना, डॉ अरुण आर्य, अजय खन्ना, विद्यालय की प्राचार्य दीप्ति सुनेज़ा एवं अन्य अध्यापिकायें एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X