कानपुर : बी-फार्मा स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दी जान।

कानपुर। गोविंद नगर में बीफार्मा के स्टूडेंट ने बीती शाम को फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने गोविंद नगर पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा था मुझे माफ करना मम्मी-पापा मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका। इसके साथ ही अपने मोबाइल का पासवर्ड भी लिखा। गोविंद नगर थानाक्षेत्र के साढ़े छह ब्लाक निवासी विशाल दुबे (27) ने शुक्रवार दोपहर को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई डॉ. गौरव दुबे का घर के निचले हिस्से में क्लीनिक है। डॉ. गौरव ने बताया कि उनका छोटा भाई विशाल बी. फार्मा सेकेंड ईयर का छात्र था।

रोज की तरह वह शुक्रवार दोपहर क्लीनिक में थे और गौरव कमरे में पढ़ाई कर रहा था। काफी देर तक बाहर न निकलने पर मां नीरु ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई।मां ने कमरे में झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। मां की चीख सुनकर गौरव ने ऊपर जाकर देखा तो विशाल का शव पंखे से लटक रहा था। परिजनों की सूचना गोविंद नगर पुलिस मौके पर पहुंची। गोविंद नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि फार्मा स्टूडेंट ने सुसाइड किया है। जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कमरे में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक