कानपुर। बजरंग दल मंगलवार को देश भर में ‘कुमति निवार सुमति के संगी’ सामूहिक हनुमान चालीसा के माध्यम से, हनुमत शक्ति का व्यापक जन जागरण कर, कांग्रेस सहित आतंकियो के पैरोकार अन्य संगठनों व देश विरोधी हिंदू द्रोही मानसिकता की सद्बुद्धि हेतु भगवान बजरंगबली का आह्वान करेगा। यह बात विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र जी ने रविवार को प्रान्त बैठक में सम्बोधित करते हुए कही।
वहीं उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान,छत्तीसगढ़,हिमाचल प्रदेश व महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में कांग्रेसी व कुछ अन्य हिंदू द्रोही नेताओं द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने व इस देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही,आतंकी व हिंसक संगठन से करना बहुत ही अपमान जनक है।
हिंदू समाज निश्चित रूप से इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक सबक सिखाएगा। हर हिन्दू में हनुमान जगाने को, हिन्दू समाज में हनुमत शक्ति के जागरण हेतु बजरंग दल द्वारा बड़ी संख्या में हनुमान चालीसा पाठ किए जाएंगे। विहिप प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने बताया कि कानपुर प्रान्त के सभी 21 जिलों के 200 प्रखण्डों के प्रमुख मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ होगा। उन्होंने सम्पूर्ण हिंदू समाज का आह्वान करते हुए कहा है कि बजरंगबली के भक्तों के अपमान के विरोध स्वरूप आगामी 9 मई को देश भर में हजारों स्थानों पर होने वाले इन हनुमान चालीसा कार्यक्रमों में से किसी ना किसी एक में अपने परिजनों, पड़ोसियों व मित्रों के साथ अवश्य शामिल होकर धर्म द्रोही शक्तियों को परास्त करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।