कानपुर : बालासुब्रमणियम IOFS बने OPF के महाप्रबंधक

कानपुर। ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड की इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी के महाप्रबंधक का पद भार एम सी बालासुब्रमणियम आईओएफएस को संभाल लिया। वह वर्ष 1999 बैच के आईओएफएस अधिकारी हैं। ओपीएफ के महाप्रबंधक पद का दायित्व संभालने पर श्री बालासुब्रमणियम का निर्माणी में भावपूर्ण स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवागत महाप्रबंधक ने कहा कि निर्माणी में उच्च कार्य संस्कृति के साथ उत्पादन को नया आयाम प्रदान करना सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

हम अपनी सशक्त एवं दक्ष टीम के साथ पूरी निष्ठा एवं लगन से विविध पैराशूटों एवं रबराइज्ड उत्पादों के निर्माण में सन्नद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश की तीनों सेनाओं की आवश्यकताओं के अनुरूप ओपीएफ में विभिन्न प्रकार के पैराशूटों का निर्माण निरन्तर चल रहा है। वहीं, फ्लोट जैसे निर्माणी के विशिष्ट रक्षा उत्पाद को गत पचास वर्षों से भी अधिक समय से थल सेना की आवश्यकता के अनुसार तैयार किया जा रहा है। फ्लोट के निर्माण की दिशा में ओपीएफ का देश में एकाधिकार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक