
कानपुर। अभी तक युवकों द्वारा लड़कियों को ब्लैकमेल करने के किस्से तो खूब सुने होंगे लेकिन चकेरी में एक युवती ने अपने दोस्त से खूब पैसे ऐंठे और पैसा मांगने पर फंसाने की धमकी दी है। युवक ने चकेरी थाने में तहरीर देकर पिता-पुत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले में जांच जारी है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जगईपुरवा चकेरी निवासी अजय कुमार के मुताबिक सिविल लाइंस ग्वालटोली निवासी तनुश्री उसी के साथ काम करती थी। उसने अपनी समस्या बताकर अजय से 25 दिसंबर 2024 को एक महीने के लिए एक लाख रुपए उधार लिए। अजय के मुताबिक तनुश्री ने वादा किया कि एक माह में वो रुपए वापस कर देगी। अजय के मुताबिक उसने ऑनलाइन 50-50 हजार करके दो बार उसके एकाउंट में एक लाख रुपए ट्रांसफर किए। अजय के मुताबिक एक माह बाद उसने अपने रुपए मांगे तो तनुश्री ने टाला-मटोली शुरू कर दी।
अजय ने आरोप लगाया है कि 16 अप्रैल 2025 को तनुश्री के पिता कृष्ण कुमार ने धमकी दी कि अगर बार-बार पैसे मांगे तो हाथ-पैर तुड़वा देगा। 11 मई 2025 की शाम वो तनुश्री के घर पत्नी के साथ पहुंचा। वहां पर अजय ने फिर से अपने एक लाख रुपए मांगे। अजय के मुताबिक इस बार उसे बेइज्जत करने के साथ ही तनुश्री और उसके पिता ने गाली-गलौज की, साथ ही मारपीट भी की गई।
उसी दौरान तनुश्री ने धमकी देते हुए कहा कि कोई पैसा नहीं मिलेगा। अगर बार-बार पैसा मांगा तो कपड़े फाड़कर फर्जी छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसा दूंगी। अजय के मुताबिक वो चुपचाप निकल आया।
यह भी पढ़े : दिल्ली की फैक्ट्री में धमाका! इमारत गिरी, आग की लपटों से आसमान में उठा धुएं का गुबार