कानपुर : घाटमपुर में 12 दिनों से चल रहा भाकियू का धरना हुआ स्थगित

घाटमपुर /कानपुर : अधिकारियों की मनमानी के चलते बीते बारह दिनों से किसानों तहसील परिसर में धरने पर बैठे थे, शुक्रवार शाम धरनास्थल पर पहुंचे एडीएम सिटी और एडीसीपी ने किसानों को जांच करवाकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है, घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने जूस पिलाकर किसानों का धरना स्थगित कराया है। पत्र लिखने के एक घंटे बाद पहुंचे अधिकारी, धरना स्थगित भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत फौजी ने बताया कि वह तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ तहसील परिसर में बैठे थे, शुक्रवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन की जिलाध्यक्ष घाटमपुर पहुंची उन्होंने खून से राष्ट्रपति और राज्यपाल को खून से पत्र लिखकर मांग की थी।

एडीएम सिटी, एडीसीपी ने किसानों को न्याय का दिया आश्वासन

पत्र लिखने के एक घंटे बाद घाटमपुर तहसील परिसर पहुंचे कानपुर एडीएम सिटी अतुल कुमार और एडीसीपी अंकिता शर्मा ने पहुंचकर धरने में बैठे किसानों की बातो को सुना अधिकारियो से किसानों ने कहा कि रात में तहसीलदार कोर्ट में घुसने वाले दलालों पर कार्रवाई की जाए। और उसके द्वारा किसानों के खिलाफ दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई न की जाए।

थानाध्यक्ष ने तहसील अध्यक्ष को जूस पिलाकर कराया धरना स्थगित

अधिकारियो ने किसानों को निष्पक्ष जांचकर कार्रवाई करने की बात कही है। जिसके बाद यहां पर धरने में आमरण अनशन में बैठे तहसील अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने जूस पिलाकर धरना स्थगित कराया है। यहां पर मौजूद एसडीएम अमित गुप्ता ने किसानों को अपनी समस्या सीधे उन्हें बताने को कहा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक