कानपुर : बाइक सवार बदमाशों ने की वकील की गोली मारकर हत्या

कानपुर। नवाबगंज की गंगा नगर हाउसिंग सोसाइटी में बुधवार रात आईआईटी के रिटायर्ड रजिस्ट्रार व अधिवक्ता राजाराम वर्मा (78) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके घर के बाहर बाइक सवार दो बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची पुलिस देर रात तक छानबीन करती रही। परिजनों की तहरीर पर एनआरआई सिटी का मालिक, राजबहादुर व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से बदमाशों की तलाश जारी है।

हत्या के पीछे जमीन के विवाद की आशंका

गंगा नगर हाउसिंग सोसाइटी निवासी राजाराम वर्मा रिटायर्ड होने के बाद वकालत करते थे। पुलिस के मुताबिक शाम करीब साढ़े छह बजे राजाराम कचहरी से घर लौटे। सवा सात बजे किसी का फोन आया और उसने कहा कि वह कुछ कागज देने घर आ रहा है।रात साढ़े आठ बजे जब राजाराम कागज लेने के लिए घर से बाहर आए तो बाइक सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले बाहर निकले लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।

खून से लथपथ राजाराम को परिजन रीजेंसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया कि एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा। दूसरा बदमाश राजाराम के घर के दरवाजे पर गया। बातचीत हो ही रही थी कि तभी उसने राजाराम की दाहिनी कनपटी पर असलहा सटाकर गोली दाग दी। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही राजाराम की मौत हो चुकी थी। इसका मतलब उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

बीबीजीटीएस मूर्ति, डीसीपी पश्चिम

मृतक के मोबाइल से कुछ अहम सुराग मिला है। जिसके आधार पर तहकीकात की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। जल्द वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
-बीबीजीटीएस मूर्ति, डीसीपी पश्चिम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें