कानपुर। बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर पार्टी की नजर है। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शहर आकर मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे। कहा जा रहा है कि कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय से ही लोकसभा का शंखनाद शुरू होगा। यहां प्रदेश अध्यक्ष सभी जिलों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आगे की योजना का मूल मंत्र देकर जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। इस जीत को लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रखने के लिए पार्टी नतीजों के दूसरे दिन से ही लग गई है। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मंगलवार को बताया कि 25 मई को केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शहर आ रहे हैं। वह यहां कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे। मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया है कि यह बैठक पूर्व में 17 मई को प्रस्तावित थी जो कि अब 19 मई को होगी जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।