कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक युवक का चुटहिल हालत में शव पड़ा मिला। जेब में मिले दस्तावेज से युवक के परिजनों से संपर्क किया गया। पत्नी समेत अन्य ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की। पनकी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पनकी थाने में तहरीर दी है।
जालौन के कुठौंद बाबली गांव के रहने वाला सुरेंद्र राठौर (30) पनकी सुंदर नगर में किराए के मकान में पत्नी अर्चना, बच्चे अंश और परी के साथ रहते थे। पनकी पड़ाव भौसिंह का पुरवा मैदान में मंगलवार को सुरेंद्र का शव पड़ा मिला। परिवार के लोगों ने मौके पर शिनाख्त की। मृतक के बहनोई कौशल ने बताया कि सुरेंद्र को किडनी में दिक्कत थी।
इसके इलाज के लिए रक्षाबंधन के पहले पत्नी और बच्चों को लेकर ससुराल फतेहपुर के अहमदपुर गांव गया था। जहां सुरेंद्र का दो महीने तक इलाज चला। ठीक होने पर रक्षाबंधन के बाद पत्नी और बच्चों को लेकर अपने गांव जिला जालौन गया और फिर 10 दिन पहले पत्नी और बच्चों को गांव में छोड़कर वापस नौकरी करने पनकी आ गए थे।
पनकी थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि सुरेंद्र शराब का लती था। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।