कानपुर : जमीनी विवाद के खातिर भाई की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर । घाटमपुर शहर में बीते दिनों जमीन के विवाद को लेकर भाइयों मे कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिससे गुस्साए भाइयों ने अपने भाई पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर ग्राम प्रधान और चाचा पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरु की थी। पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अन्य की तलाश में जुटी है।

बीते 3 जुलाई को घाटमपुर थाने पहुंचकर गिरसी गांव निवासी राहुल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उनके पिता राजकिशोर का उनके चाचा प्रमोद, बलवान, दीपक व ग्राम प्रधान अशोक से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया था। जिससे गुस्साए चाचाओं ने धारदार हथियार से पिता पर कई वार कर दिए थे। जिससे उनकी मौत हो गयी थी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान अशोक समेत चाचा प्रमोद, दीपक, बलवान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

आपको बता दें कि पुलिस ने बीते दिनों बलवान और प्रमोद को राठिगांव मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बुधवार को पुलिस ने रठीगांव तिराहे से आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की दोनों आरोपियों को पहले गिरफ़्तार कर जेल भेजा था। आज तीसरे आरोपी दीपक को न्यायालय मे पेशकर जेल भेजा है। अन्य की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें