कानपुर। यूपीएसएसएससी की परीक्षा में सेंधमारी करने आठ वाले मुन्ना भाईयों को साउथ सिटी पुलिस ने सटीक सूचना पर दबोच लिया। एक लाख से तीन लाख तक में ये साल्वर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। पूरे नेटवर्क में कालेज संचालक भी शामिल था। पूरी कार्रवाई क्राइम ब्रांच से मिले इनपुट के बाद डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल के नेतृत्व में पुलिस ने आठ साल्वरों को दबोच लिया। इनके पास से कई एटीएम, प्रवेश पत्र, ओएमआर सीट समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए है। उत्तर प्रदेश अधीन्स्थ सेवा चयन आयोग 2016 की यूपीएसएससी की हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के अर्रा में चित्रा डिग्री कालेज में परीक्षा चल रही थी।
साल्वर गैंग के सदस्यो को किया गिरफ्तार
सटीक सूचना पर साउथ सिटी पुलिस ने कालेज में दबिश देकर तीन साल्वरों समेत चार नकलची छात्रों व कालेज प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी सलमान ताज पाटिल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मौके से कालेज संचालक कमलेश कटियार समेत साल्वर काकादेव निवासी विनय कुमार, सौरभ मिश्रा, अनुराग दुबे समेत परीक्षार्थी सुजीत यादव, विजय प्रताप, संदीप कुमार इलाहाबाद निवासी को दबोच गया। डीसीपी ने बताया कि कालेज में संचालक की शह पर परीक्षा में नकल करायी जा रही थी।
वहीं साल्वर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। जिनके स्थान पर परीक्षा दी जा रही थी उनकी प्रवेश पत्र में फोटो धुंधली करके साल्वरों को कालेज में दाखिल कराया गया था। जिनके स्थान पर परीक्षा दी जा रही थी पुलिस उनकी तलाश करके उन्हें भी मुकदमें आरोपित बनायेगी। डीसीपी ने बताया कि गुडवर्क में क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस की अहम भूमिका रही है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गुडवर्क में शामिल पुलिसकर्मियों को पच्चीस हजार का इनाम दिया जायेग।