कानपुर : यूपीसीडा मुख्यालय का कैबिनेट मंत्री नंदी कल करेंगे समीक्षा

कानपुर। उम्र औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीसीडा के नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी 22 को शहर आ रहे हैं। वह यूपीसीडा मुख्यालय में विभाग की समीक्षा करेंगे। मंत्री के स्वागत के लिए विभाग में तैयारियां पूरी हो चुकी है। कानपुर सिटी में लखनपुर स्थित यूपीसीडा का स्टेट कार्यालय है। औद्योगिक विकास मंत्री नंदी पहली बार यूपीसीडा मुख्यालय आ रहे हैं। विभागीय सूत्रों ने बताया कि सीईओ मयूर माहेश्वरी ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को तैयारियां पूर्ण करने को कहा है। इसको लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। बिल्डिंग में साफ सफाई और रंग रोगन का काम चल रहा है।

यूपीसीडा कर्मचारी संयुक्त संघ के प्रदेश अध्यक्ष स्वराज श्रीवास्तव एवं महामंत्री अरशद हलीम, मंत्री देवेंद्र पांडेय व कर्मचारी नेता वीके सिंह ने कहा कि कैबिनेट मंत्री के प्रथम आगमन पर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत भव्य ढंग से किया जाएगा। सभी कर्मचारी उप्र के औद्योगिक विकास के लिए पूरी तन्मयता से काम एवं सहयोग करेंगे। मंत्री जी को मांग पत्र दिया जाएगा। इसमें कर्मचारी एवं विभाग हित से जुड़े कुछ तथ्यों को संज्ञान में लाया जाएगा। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले