घाटमपुर, कानपुर। बिधनू क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का कार्यकर्ताओं ने पुष्प भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत किया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने व्रक्षारोपण भी किया है, जिसके बाद उन्होंने यहां पर मौजूद लोगो से एक एक पेड़ लगाने की अपील की है। बिधनू क्षेत्र के सागर पुरी स्थित तिरंगा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व कार्यक्रम संयोजक सोनू गुप्ता ने मिलकर वृक्षारोपण किया, जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्रकृति को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिसके साथ ही कई जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हो रहे है।
लेकिन कई जगह पर उन वृक्ष पर कोई नजर नहीं रखता मैं अपने कार्यकर्ताओं से यही अपील करूंगा की प्रत्येक कार्यकर्ता एक एक वृक्ष जरूर लगाए और संकल्प ले की वह उस वृक्ष को तैयार करेंगे। बोले पेड़ हमारे जीवन के लिए जरूरी है सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन मंत्री को पगड़ी पहनाकर किया। समाधि पुलिया में भी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया इस दौरान यहां पर चंद्रभान तिवारी, राजा त्रिवेदी, रमेश गुप्ता, सोनू , राजपूत, नरेंद्र मिश्रा, जीतू भदौरिया, पप्पू यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।