कानपुर : लाइन में लगकर नामांकन पत्र खरीदने को लेकर प्रत्याशियों ने किया हंगामा

कानपुर। सोमवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। पहले दिन अधिकारियों को असमंजस के चलते करीब 1 बजे बिक्री शुरू हो सकी। इसके चलते प्रत्याशियों ने नाराजगी जताई। नगर निगम और बिठूर पंचायत के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री प्रमिला सभागार में की जा रही है। पहले दिन बड़ी संख्या में नामांकन पत्र खरीदने के लिए लोग जुटे हैं। प्रत्याशियों को लाइन में लगकर नामांकन पत्र खरीदने पड़े।

नामांकन के लिए कुल 9 टेबल लगाई गई हैं। जिसमें 6 टेबल पार्षद, 2 बिठूर नगर पंचायत और 1 टेबल महापौर के नामांकन पत्र बिक्री के लिए लगाई गई है। 1 बजे तक एक भी आरओ नामांकन पत्र बिक्री के लिए प्रमिला सभागार में नहीं पहुंचे थे। ऐसे में नामांकन पत्र की बिक्री बंद रही। प्रत्याशियों ने हंगामा किया तो मौके पर उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों को शांत करवाकर समस्या की जानकारी ली। लोगों की शिकायत पर तत्काल सभी आरओ को नामांकन कक्ष से सभागार में बुलाया गया। जिसके बाद बिक्री शुरू हो सकी।

नगर निगम मुख्यालय के बाहर नामांकन के लिए बेरीकेडिंग लगाई गई है। यहां चारों ओर से रास्ता बंद कर दिया गया है। वाहनों के आने-जाने पर मनाही है। नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से कराने के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। नामांकन कक्षों में स्टैटिक कैमरामैन टीम की ड्यूटी लगाई गई है। नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया जा गया है।

एक प्रत्याशी दो वार्डों में लड़ सकेंगे चुनाव

पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी एक साथ जिले के दो वार्डों से चुनाव लड़ सकते हैं। उनको इसकी अनुमति राज्य निर्वाचन आयोग से मिल गयी है। दोनों वार्डों से अगर वह चुनाव जीत जाता है तो उसे एक से इस्तीफा देना होगा। नई गाइडलाइन के अनुसार नामांकन पत्र जमा करने के लिए प्रस्तावक भी जमा कर सकेंगे। प्रमिला सभागार में नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री पहले दिन काफ़ी धीमी गति से चलती रही। जिसमें महापौर पद के लिए आठ आवेदन एवं नगर निगम पार्षद पद हेतु वार्ड एक से बीस तक एक सौ पचहत्तर, इक्कीस से चालिस तक एक सौ पैंतीस, इकतालीस से साठ तक एक सौ छब्बीस, इकसठ से अस्सी तक एक सौ सत्ताइस, इक्कयासी से सौ तक एक सौ उन्नतीस,एक सौ एक से एक सौ दस तक इकसठ पत्रों की बिक्री हुई जिसमें महापौर सहित कुल सात सौ बासठ पत्र हैं।

प्रपत्रों की बिक्री रही धीमी, एक ने किया नामांकन

वहीं, नगर पालिका परिषदों में बिल्हौर में अध्यक्ष ग्यारह एवं सदस्य सत्ताइस, घाटमपुर अध्यक्ष चार सदस्य पैंतालीस, और नगर पंचायत बिठूर में अध्यक्ष हेतु बारह सदस्य बारह, शिवराजपुर में अध्यक्ष हेतु पन्द्रह सदस्य बाइस पत्रो की बिक्री हुई। वार्ड संख्या चार से पार्षद पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी अंकित मौर्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट