
कानपुर। जीएसटी के अफसरों पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए एक व्यापारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। व्यापारी का सीमेंट लदे ट्रक की जांच के दौरान जीएसटी अफसरों ने माल के दस्तावेज पूरे नहीं होने की धौंस देकर ड्राइवर से 10 हजार घूस मांगी थी। ड्राइवर के पास कैश नहीं होने पर मालिक ने ऑनलाइन गूगल पे पर 10 हजार रुपए ट्रांसफर दिया। अब ऑनलाइन पैसा लेने के चक्कर में फंसे जीएसटी अफसर खुद को बचाने के लिये व्यपारी पर कार्रवई की तैयारी कर रहे है। सांवरिया इंटरप्राइजेज के प्रबंधक नवीन डारोलिया ने बताया कि 7 अप्रैल को उनका एक ट्रक सीमेंट लादकर गजनेर कानपुर देहात जा रहा था।
इस गाड़ी से संंबंधित सभी दस्तावेज पूरे थे। सुबह 6 बजे इस्पात नगर कूड़ाघर के पास ट्रक को बोलेरो सवार ने रोक लिया। माल से संबंधित दस्तावेज मांगे और ड्राइवर से कहा कि स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट से हैं। बोलेरो गाड़ी में अफसर के साथ पुलिस वाले गार्ड भी मौजूद थे। कागज देखने के बाद अफसर बोले कि कागज में कमी है, गाड़ी सीज होगी। ड्राइवर ने विनती करते हुए मालिक से फोन पर बात करने को कहा। बातचीत के दौरान अफसर ने कहा कि कागज पूरे नहीं हैं। 10 हजार रुपए देना पड़ेगा। ड्राइवर के पास नगद नहीं था इसके चलते अफसर के गूगल पे नंबर पर 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया।