कानपुर : बच्ची को अवैध रूप से खरीदने का मुकदमा दर्ज

कानपुर। नवजात बच्ची को धोखाधड़ी से हड़पने का मामला सामने आया है। दंपती का आरोप है कि योजनाओं का लाभ दिलाने वा आधार कार्ड बनवाने का झांसा देकर बच्ची की रजिस्टर्ड गोद लेने की लिखा पढ़ी करा ली।इसके बाद बच्ची को लौटाने से मना कर दिया। मां-बाप अपनी बच्ची की वापस पाने के लिए आरोपी कोटेदार और उसकी निसंतान बेटी समेत 5 लोगों के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर पहलवान पुरवा निवासी सिक्योरिटी गार्ड मुन्नालाल शुक्ला ने बताया कि पत्नी सुनीता ने 17 दिसम्बर 2022 को बेटी के रूप में चौथी संतान को जन्म दिया था।

पत्नी सुनीता उजियारा नवाबगंज में कोटेदार राजेन्द्र त्रिवेदी की दुकान से राशन लेने जाती थी। इसके चलते कोटेदार और उनकी बेटी वर्षा से नजदीकी हो गई थी। आरोप है कि वर्षा ने सुनीता को समझाया कि राशनकार्ड में नवजात बच्ची का नाम जुड़वा दे। उसे बच्ची के हिस्से का राशन और मुख्यमंत्री कोष से पैसा भी मिलेगा। 31 जनवरी को वर्षा घर पहुंची और बच्ची के रेटिना की फोटो बनवाने का बहाना कर बच्ची को ले गई और नहीं लौटी।

दंपती ने बच्ची को वापस मांगा तो 20 हजार देकर समझौता करने का दबाव बनाया। दंपती ने थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर और महिला आयोग तक मामले की शिकायत की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित दंपती ने अपना बच्चा वापस पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर नवाबगंज थाने में कोटेदार राजेंद्र, उसकी बेटी वर्षा, उसके पति मनीष, अम्बुज मिश्रा और अनुराग शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें