कानपुर : लम्पी वायरस के प्रकोप से दम तोड़ रहे मवेसी

कानपुर । बिल्हौर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इस समय किसनो के लिए लम्पी वायरस मुसीबत का सबब बन गया हैं जिससे किसानो के लाखो रुपये के मवेसी लगातार दम तोड़ रहे हैं। बिल्हौर तहसील के चौबेपुर, शिवराजपुर, अरोल मकनपुर उत्तरीपूरा सही आस पास के क्षेत्र में इस समय लम्पी वायरस ने किसानो का जीना दुस्वार कर दिया जिससे उनके पाले पोसे मवेसी उन्ही के सामने दम तोड़ रहे हैं और बेवस किसान रोने के अलावा कुछ कर नहीं पा रहा हैं। वही ज़ब किसान अपने मवेसियो कों डॉक्टरों के पास ले जा रहा हैं तो डॉक्टर पशु मौत का कारण तक नहीं बता पा रहा हैं जिसके कारण शिवराजपुर के पशु चिकित्साअधिकारी कों कारण बताएं जाने का नोटिस जारी कर दिया गया हैं।

लम्पी वायरस से बचने के उपाए

विशेषज्ञयो की माने तो इस संक्रमण से बचाव के लिए काफ़ी उपाए बताएं गए हैं जैसे पशुओ की नियमित साफ सफाई, यदि पशु के घाव हैं तो उसे साफ रखे पशुओ कों जहां रखते हैं वहा व उसके आस पास कीटनाशक दवा का छिड़काव करें जिससे मक्खी, मच्छर, दूर रहैं, यदि कोई मवेसी इस संक्रमण की चपेट में आ गया हैं तो उसे अन्य मवेसियो से दूर कर दे।

देशी उपाए

लम्पी वायरस आने में आयुर्वेद के कुछ विशेषज्ञयो द्वारा बताया गया हैं कि यदि मवेसी कों लम्पी वायरस ने अपनी चपेट में लिया हैं तो घबराये नहीं बल्कि देशी उपाए से उसका इलाज करें जिससे पशु पालक कों ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा और उसका पशु भी ठीक हो जाएगा उसके लिए दस पान के पत्ते लेले और उसमे दस ग्राम काली मिर्च डाल कर उसे पीस कर उसका पेस्ट बना ले फिर आवश्यतानुसार गुड़ मिला कर मवेसी कों हर तीन घंटे में खिलाने से मवेशी कों इस संक्रमण से राहत मिल जायगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें