कानपुर : CCTV कैमरे ने मंदिर में हुई चोरी का खोला राज, धर-दबोचा गया शातिर चोर

कानपुर। कानपुर बर्रा थाने की पुलिस ने मंदिर का ताला तोड़कर जेवरात और कैश चोरी करने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। बर्रा पुलिस ने सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस के जरिए पुलिस ने मंदिर में चोरी का खुलासा किया है। एच-ब्लॉक विश्व बैंक निवासी विनय द्विवेदी ने 5 जून को बर्रा थाने में इलाके के बाबा गुप्तेश्वर शिवकुंज धाम मंदिर में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी।

विनय के मुताबिक मंदिर में 31 मई को चोरी हुई थी। मोहल्ले के लोगों और सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया था कि मोहल्ले के ही रहने वाला शिवशंकर यादव ने मंदिर का कटोरी, गिलास, जेवरात और करीब आठ महीने का दान पात्र में रखा हुआ कैश चोरी कर लिया था। मंदिर में चोरी के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने कुबूल करते हुए बताया कि मंदिर में उसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसके पास से चोरी के बर्तन भी बरामद हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट