कानपुर : शांतिपूर्ण रूप से मनाये बकरीद, पुलिस ने की अपील

कानपुर। बकरीद पर कुर्बानी के साथ ही मुस्लिम समुदाय से दूसरों की भावनाओं का भी सम्मान बनाये रखने की अपील पुलिस ने की है। कुर्बानी में खुले में कोई जानवर न काटने के साथ ही नालियों में खून या मांस न बहे इसका भी पूरा ख्याल रखा जायेगा। अफसरों ने बकरीद को लेकर लगभग पूरी तैयारियां कर ली है। सभी ईदगाहों में हर हाल तक सुबह नौ बजे तक नमाज पूरी हो जायेगी।

29 जून को ईद उल अजहा को लेकर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, डीएम समेत सभी अफसरों ने मुस्लिम समुदायों को जहां शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मनाने की अपील की है वहीं मुस्लिम धर्मगुरूओं के जरिये अपील की कि कुर्बानी के जानवरों को खुले में न काटा जाया।

मिश्रिख आबादी वाले क्षेत्र में पर्दे लगाकर कुर्बानी करे। कोशिश करें कि कुर्बानी के जानवर का खून या मांस नालियों में न बहे जिससे किसी की भावना आहत न हो। कुर्बानी के दौरान बहते खून पर मिटी डालकर उसे नालियों में बहने से रोका जा सकता है। इसके अलावा ईदगाहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली है। साथ ही शहर भर के थानों में पीस कमेटी के साथ अफसर लगातार बैठक कर रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले