कानपुर : समाज कल्याण विभाग प्रमुख सचिव ने की समीक्षा बैठक 

कानपुर। समाज कल्याण प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पहुंचकर मंडलीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभाग की योजना वृद्धा पेंशन, सामूहिक विवाह, पारिवारिक लाभ और अभ्युदय योजना की प्रगति जानी। सामूहिक विवाह में कम आवेदन होने पर उन्होंने नाराजगी जताई।

साथ ही, जिले में सामूहिक विवाह में दिए जाने वाले सामान में फजीर्वाड़े की हकीकत जानी।उन्होंने सभी अधिकारियो को निर्देश दिए कि योजना का लाभ सभी गरीब को मिले। अगर कहीं पर गलत सामान वितरित किया जाता है, तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे। योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा वृद्धों को दिया जाए। पारिवारिक लाभ योजना का लाभ पात्र को ही दिया जाए, विभाग सही तरह से आवेदन पत्रों की जांच कराएं। किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें