कानपुर : डिफेंस एक्सपो में शहर के बने पैराशूट, जीआईएल के उत्पादों की रहेगी धूम

कानपुर। आगामी 10-14 मार्च तक गुजरात के गांधीनगर में होने जा रही देश की रक्षा प्रदर्शनी डिफेन्स एक्सपो-2022 (DefExpo-2022) में ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड (जीआईएल) की विशिष्ट इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) द्वारा निर्मित विविध पैराशूटों को भव्यता से प्रदर्शित किया जायेगा।रक्षा मंत्रालय डिफेंस एक्सपो का आयोजन हर दो साल में करता है। अबकी बार इस डिफेन्स एक्सपो-2022 का मेक इन इंडिया और मेक फार द वर्ल्ड के संकल्प के साथ शुभारंभ होने जा रहा है। हाइब्रिड मोड में होने वाली इस प्रदर्शनी में लगभग 100 देश सम्मिलित होंगे। 

 आयुध पैराशूट निर्माणी के प्रभारी अधिकारी सुशील सिन्हा ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत ओपीएफ द्वारा निर्मित ब्रेक पैराशूट हाक एवं पायलट पैराशूट सुखोई-30, पी-7 हैवी ड्राप पैराशूट, पीटीए-एम (पैराशूट टैक्टिकल एसाल्ट-मेन), रबराइज्ड आइटम फ्लोट व बोट आदि जैसे विशिष्ट तथा खास रक्षा उत्पादों के माडल का वैश्विक प्रदर्शन होगा। ओपीएफ इस आयोजन में समन्वय के साथ ही महत्वपूर्ण एवं प्रभावी भूमिका निभा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि रक्षा क्षेत्र में हो रही प्रगति और नये विचारों (इनोवेशन्स) को दुनिया से साझा करने के लिए यह एक बड़ा मंच है, जिसमें जीआईएल की इकाई ओपीएफ का मकसद केन्द्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत की नीति को बढ़ावा देना है।रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इस द्विवार्षिक रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो का 12वां संस्करण गुजरात के गांधीनगर में 10-14 मार्च तक चलेगा, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। यह एक हाइब्रिड बिजनेस इवेंट है, जिसमें साबरमती रिवर फ्रंट पर सैन्य साजो-सामान, हथियारों और रक्षा प्लेटफार्मों के लाइव प्रदर्शन की योजना फलीभूत होगी। आधुनिक हथियारों, पैराशूटों से लेकर टैंकों और मिसाइलों का इस दौरान प्रदर्शन किया जाएगा। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक