कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा स्थल पर जाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बैरिकेडिंग के आगे सिर्फ बड़े नेताओं की ही गाड़ी जा रही थी। ऐसे में स्कूटी और बाइक से पहुंचे कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग पर ही रोक दिया जा रहा था। इस पर कई भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हो गई। बीच-बचाव कर पुलिस ने मामले को शांत किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता व संघ के कार्यकर्ता संजय बाजपेई अपनी बाइक से जनसभा की तरफ जा रहे थे तभी एक सिपाही और दरोगा ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। उन्होंने आगे जाने का निवेदन किया तो इस पर पुलिसकर्मी उन पर भड़क गए।
यह देख पास में खड़े कलेक्टरगंज मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों तरफ से गहमागहमी शुरू हो गई। इसके बाद कई पुलिसकर्मी और मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया।
चेकिंग के दौरान पानी की बोतल बाहर रखवाई
भीषण गर्मी में पानी की बोतल लेकर जनसभा स्थल पर जा रहे लोगों से पानी की बोतल बाहर ही रख वाली गई। चेकिंग के नाम पर गुटखा,खाने के पैकेट सब ले लिया गया। इस पर भीड़ ने नाराजगी भी जाहिर की, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें समझा-बुझाकर शांत करा दिया। काले कपड़ों वालों को रोका गया। जो लोग जनसभा में काले कपड़े पहन कर आए थे उन्हें भी रैली स्थल के बाहर ही रोक दिया गया। कई कार्यकर्ता सभा स्थल के बाहर से ही लौट गए।