कानपुर : 26 मई को सीएम करेंगे हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन

कानपुर। शहर अब नई उड़ान भरने के लिए तैयार है। हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया जाएगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन को लेकर शुक्रवार को डीएम विशाख जी ने नए टर्मिनल का निरीक्षण कर तैयारियां परखी और निर्देश दिए। कानपुर में हवाई सेवाओं की दुरूह दशा किसी से छिपी नहीं है। लोग यहां से नियमित व अनुशासित उड़ान सेवाओं के लिए वर्षों से प्रतीक्षारत हैं। कानपुर हवाई अड्डे का बहुप्रतीक्षित नया टर्मिनल शुरू होने में हो रही देरी बेचैनी और बढ़ा रहा था।

डीएम ने निरीक्षण कर तैयारियां का लिया जायजा

अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को ट्वीट कर घोषणा कर दी कि हवाई यात्रियों की निरंतर बढ़ती संख्या को देखते हुए कानपुर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा हो गया है। 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया जाएगा।

42 महीने में हुआ पूरा काम

परियोजना को मंजूरी के बाद नए टर्मिनल का अक्टूबर 2019 में निर्माण शुरू हुआ था। काम 16 माह में पूरा करना था, लेकिन काम पूरा होने में 42 महीने लग गए। वर्ष 2022 में लगातार तिथि बढ़ती रही। तीसरी बार 31 मार्च, चौथी बार 30 मई, पांचवीं बार 15 अगस्त और छठवीं बार 31 दिसंबर 2022 तक काम खत्म करने की बात कही गयी। अंतत: 42 माह में काम पूरा हुआ और 26 मई को उद्घाटन की राह खुली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक