कानपुर : सीएमओ की सख्ती से सुधरने लगी सीएचसी-पीएचसी की तस्वीर

कानपुर। स्वास्थ्य विभाग में आम जनमानस को बेहतर उपचार दिये जाने के लिये सीएमओ स्तर पर किये जा रहे प्रयासों का असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। जिस ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचते थे अब डॉक्टर स्टे करने को मजबूर है। अब पूरा फोकस इलाज को और बेहतर करने पर है। साथ सीएमओ ने साफ तौर पर निर्देश जारी कर दिया कि डयूटी डॉक्टर अगर सीएचसी-पीएचसी छोड़ कर घर मे ंआराम करते मिले तो सीधे कड़ी कार्रवाई होगी। बता दे कि सीएमओ आलोक रंजन ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही कल्याणपुर, बिठूर, चौबेपुर, शिवराजपुर, बिल्हौर, ककवन, घाटमपुर, महाराजपुर, सजेती, समेत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लगातार निरीक्षण कर रहे है।

सूत्रों की माने तो शुरूआती दौर में सामने आया कि ज्यादातर डॉक्टर दूरी होने के चलते दोपहर बाद अस्पताल पहुंचते थे वहीं नाइट डयूटी में स्टाफ नर्सो के सहारे अस्पताल चल रहे थे। सीएमओ ने ऐसे सरकारी अस्पतालों को चिन्हित करके पेंच कसने शुरू किये जिसका असर भी दिखने लगा है। हालाकि रात के वक्त अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर समय पर डॉक्टर मौजूद न होने की शिकायतें मिलती रहती है।

सीएमओ आलोक रंजन ने बताया कि सरकार की मंशा साफ है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार और डॉक्टर मौजूद रहे इसके लिये लगातार निरीक्षण किया जाता है। कई जगहों से शिकायत मिलने पर स्पस्टीकरण भी मांगा जाता है। फिलहाल व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिये पूरा प्रयास जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें