कानपुर। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति में दिए गए निर्देशों के क्रम में हमीरपुर रोड (नौबस्ता से सजेती तक) पर मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु एडीसीपी ट्रैफिक की अध्यक्षता में गठित 5 सदस्यीय समिति द्वारा बुधवार को निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण का उद्देश हमीरपुर रोड स्थित ब्लैक स्पॉट व वेनरेबल प्वाइंट का मौके पर संयुक्त निरीक्षण कर रोड निर्माण एजेंसी को आवश्यक सुधारो की संस्तुति करना था। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने स्वयं मौके पर पहुंच कर सुधारो हेतु दिशा निर्देश दिए।
एडीसीपी ट्रैफिक की अध्यक्षता में गठित समिति में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर कन्हैया झा, एनएचएआई से पीडी अमन रोहिल्ला, डीएमपी अर्जुन डांगे,परिवहन विभाग से एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत, एआरटीओ अम्बुज, यूपीएमटीए के प्रतिनिधि राघवेन्द्र वर्मा, मनीष सिसौदिया, यातायात पुलिस से टीएसआई मनोज श्रीवास्तव तथा सिविल पुलिस से एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला उपस्थित रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X