दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार नगर में उच्च शिक्षा एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार व विवि में सड़क सुरक्षा संबंधी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओ को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया।
उच्च शिक्षा विभाग व परिवहन विभाग के तरह से आयोजित कि गई प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला और क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नगर के 12 महाविद्यालय के छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तीनों प्रतियोगिता में 9 छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार स्वरूप में मोमेंटम एवं प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. रिपु दमन सिंह क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, प्रोफेसर डॉ. अर्पणा सिंह नोडल अधिकारी व राजेश राजपूत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वालों में सहस्त्रांशु मिश्रा भाषण में चित्रकला में धर्मेंद्र डीएवी महाविद्यालय, व क्विज में कुमारी प्रयांशी रामसहाय राजकीय बैरी कालेज शिवराजपुर रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X