कानपुर : किसान परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बोले- बुलडोजर सिर्फ जनता और कांग्रेसियों पर चलता

कानपुर। किसान बाबू सिंह यादव और कुशाग्र के परिजनों से मिलने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। उन्होंने भाजपा नेता आशु दिवाकर की गिरफ्तारी न होने पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि किसान आत्महत्या मामले में अब तक हुई कार्रवाई से पीड़ित का परिवार बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है।सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि योगी जी का बुलडोजर सिर्फ आम जनता और कांग्रेसियों पर ही चलता है। भाजपा के लोगों पर नहीं चलता है।

यही वजह है कि अभी तक ना ही कोई कार्रवाई की गई और ना ही आरोपी नेता के ऊपर पार्टी के निष्कासन की कार्रवाई हुई है।एक ओर योगी जी कहते हैं कि सारे माफिया या तो जेल में है या तो भाग गए हैं। ऐसा नहीं है, क्योंकि सारे माफिया भाजपा में ही बैठे हैं। इसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुशाग्र के परिजनों से भी मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन