कानपुर : कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम की प्रतिमा को हटाने के षड्यंत्र पर सौंपा ज्ञापन

कानपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हर प्रकाश अग्निहोत्री एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस जनो का एक प्रतिनिधि जिलाधिकारी कार्यालय में अपर जिलाधिकारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया की घंटाघर स्थित देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा स्थल मे तोड़ फोड़ कर वहाँ लगे रेलिंग व फब्बारो को निकाल कर अलग कर दिया। प्रतीत होता है, कि शासन में बैठे लोगों के इशारे पर सोची समझी साजिश के तहत मूर्ति को हटा कर उसके स्वरुप को खत्म करने का काम किया जा रहा है।     

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इससे पहले भी नगर निगम व के डी ए द्वारा प्रतिमा हटाने का कुचक्र किया गया था। विरोध के चलते यथा स्तिथि क़ायम रखी गईं थीं। एक बार पुनः मूर्ति स्थल को तोड़कर पं नेहरू की प्रतिमा को हटाने का षड्यंत्र किया जा रहा है जो किसी भी क़ीमत मे बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

अगर नगर निगम के अधिकारियो ने अपनी हठधार्मिता छोड़ कर प्रतिमा स्थल व प्रतिमा को हटाने का प्रयास किया तो कांग्रेस का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा। सड़को पर संघर्ष कर आंदोलन का रास्ता अपना कर यथा स्तिथि बनाये रखने को बाध्य कर देंगे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से इक़बाल अहमद, सुनील राठौर, राज कुमार यादव, ग्रीन बाबू सोनकर, इखलाक अहमद डेविड, सतीश दीक्षित, चंद्रमणि मिश्र, विजय त्रिवेदी बाबा, मो लईक, अमित मिश्र, संजय बाथम आदि प्रमुख रूप से शामिल थे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें