[ नेत्र रोग की डॉक्टर ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। लाला लाजपत राय अस्पताल के आई ओपीडी मे आंखो में लालिमा और सूजन को लेकर मरीजों की संख्या बड़ने लगी ,डॉक्टर भी ठंड में इस बीमारी को लेकर परेशान है, जब की इस मौसम में कंजेक्टिवाइटिस नही होती , मेडिकल कॉलेज से संबंध अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में आंखों की समस्या को लेकर कई मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। जिनको कंजेक्टिवाइटिस की बीमारी हुई है, इस मौसम में कौन सा वायरस बैक्टीरिया है।
जो पकड़ में नहीं आ रहा है इसका इलाज केवल अनुभव के द्वारा किया जा रहा है। क्योंकि इस वाइरस या बैक्टीरिया को किसी भी प्रकार जांच करके नहीं समझा जा सकता है इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए नेत्र रोग की डॉक्टर पारुल सिंह ने बताया की इस बीमारी से आम आदमी परेशान है,देखने को मिल रहा है,एक ही परिवार के सभी इस बीमारी से परेशान हैं,डॉक्टर परवेज खान का कहना है,मरीजों के इलाज में कई जूनियर डॉक्टर्स भी बीमार है, पांच जूनियर डॉक्टर भी कंजेक्टिवाइटिस से पीड़ित हैं।
डॉक्टर पारुल सिंह ने बताया कि बुधवार को 12 मरीज़ कंजेक्टिवाइटिस के आये। हालांकि ये बीमारी सबसे ज्यादा गर्मियों में बढ़ती है, लेकिन वायु प्रदूषण के कारण इ मरीज़ ज्यादा देखने को मिल रहे है। डॉक्टर पारुल ने बताया कि जिसको भी या बीमारी लग रही है उसे ठीक होने में स्वास्थ्य 7 दिन और 15 दिन तक रहती है,उन्होंने बताया कि इसका सबसे बड़ा उपाय यही है कि जिसको कंजेक्टिवाइटिस बीमारी हुई है वह अपने आंखों पर हाथ ना लगाए और अगर आंखों में हाथ लगाता है मरीज तो हाथ को अच्छी तरह साबुन से धोकर रखे ,सेनेटैज रूई का प्रयोग करें ताकि आंखों का पानी हाथ में लगकर दूसरे को इफेक्ट ना कर सके। ठंडे पानी से आंखें धोएं धूप में या वायु प्रदूषण में कम निकले और जरूरी हो तो चश्मा पहन कर निकली ताकि धूल मिट्टी आंखों में न जाए और यह बीमारी बड़ा रूप ना ले सके।
उन्होंने बताया कि कंजेक्टिवाइटिस मरीज को अपने करीबियों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए ताकि उनको या बीमारी इफेक्ट ना कर सके। इस बीमारी में आंखे बहुत लाल हो जाती हैं आंखों से पानी गिरता है खुजली होती है उसके बाद भयानक दर्द और आंखों में कीचड़ आता है जिससे मरीज काफी परेशान हो जाता है। डॉक्टर पारुल सिंह का कहना है, आंखो में परेशानी हो ,तुरंत डॉक्टर को दिखाएं,अपनी मर्जी से मेडिकल स्टोर से मेडिसिन ना ले ।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X