कानपुर । जिले में रायपुरवा थाना पुलिस की लापरवाही पत्रकार पर भारी पड़ गई। पत्रकार की आपराधिक प्रवृत्ति के उसके ही सगे भाई ने ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी और शव कार से उन्नाव जनपद में ले जाकर फेक दिया। घटना की जानकारी पर इलाके में तनाव फैल गया और भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ ने थाने का घेराव करते हुए थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निलम्बन की मांग की। मामले में एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए एसपी पूर्वी के नेतृत्व में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
रायपुरवा थानाक्षेत्र के डिप्टी पड़ाव में रहने वाले विजय गुप्ता एक चैनल में पत्रकार थे। दो दिन पूर्व दीपावली पर्व के दौरान पत्रकार घर के बाहर पटाखे चला रहे थे। तभी इनका आपराधिक प्रवृत्ति का भाई मनोज गुप्ता उर्फ कोबरा आया और गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी। त्योहार के लते क्षेत्रीय लोगों ने बीच में पड़ कर दोनों को हटा दिया। इसके बाद भी मनोज ने पत्रकार भाई विजय को जान से मारने की धमकी दी। इसको लेकर पत्रकार विजय ने थाने में जान का खतरा बताते हुए तहरीर दी। लेकिन इंस्पेक्टर सुशील कुमार योगी ने एक्शन लेने के बजाए आपसी विवाद बताते हुए टाल दिया।
जानकारी के मुताबिक अपराधी किस्म का मनोज साथी मोइनुद्दीन के साथ देर रात करीब तीन बजे आया और विजय को गोली मार दी। इसके बाद दोनों ने इलाके में लगे खम्बों की लाइट बंद कर वैगन आर कार में शव को रखकर उन्नाव जनपद के अचलगंज में ले जाकर फेंक दिया। दो दिन से लापता पत्रकार की पत्नी रोली ने परिवारीजनों व दोस्तों को मामले से अवगत कराया। जिस पर कुछ लोगों ने जानकारी जुटाई तो मंगलवार को अचलगंज में पत्रकार विजय का शव मिलने का पता चला। मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पत्रकार व क्षेत्रीय लोगों ने रायपुरवा थाना पुलिस की लापरवाही के चलते हुई पत्रकार की हत्या के विरोध थाना घेर लिया।
मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राज कुमार अग्रवाल सर्किल पुलिस बल के साथ रायपुरवा थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों आरोपी सगे भाई मनोज व साथी मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में हिरासत में लिए गये दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने बताया कि मामले में एसपी पूर्वी के नेतृत्व में जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर लापरवाही मिलने पर थाना पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव गैर जनपद में होने के चलते स्थानीय पुलिस की कार्रवाई के बाद लाया जाएगा।