जी पी अवस्थी / सचिन त्रिपाठी
कोरोना से हुई पहली मौत को लेकर अभी प्रशासन की मुश्किलें कम नही हुई थी कि फिर अचानक एक बुरी खबर आ गयी जिससे हलचल मच गई । इन सबके बीच अब आठ और लोगों में इस घातक संक्रमण की पुष्टि हुई है । जिन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, यह सभी छात्र वर्तमान में नारायणा मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन हैं । यह छात्र नौबस्ता के मछरिया स्थित मदरसे में रह रहे थे. आठ छात्रों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद पूरे शहर की धड़कनें तेज हो गयी । वहीं अब यह आंकड़ा भी उछलकर 20 पर पहुंच गया है ।
नौबस्ता के मछरिया स्थित मदरसा शेख हिदायतउल्ला में बिहार के कटिहार के 17 छात्र ठहरे हुए थे । पिछले दिनों जानकारी मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन छात्रों को मदरसे से हटाकर नारायणा मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन पर रखा था । दो दिन पहले ही इन छात्रों के नमूने लिए गए थे. इन सभी छात्रों के नमूनों की जांच सोमवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई कोविड-19 लैब में करायी गई थी ।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आरती लाल चंदानी ने बताया कि 43 नमूनों की जांच की गई, उसमें से आठ छात्रों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है । इसकी जानकारी उन्होंने डीएम और सीएमओ को दे दी है ।