कानपुर : कड़े सुरक्षा घेरे में हुई मतगणना, CCTV कैमरे से होती रही निगरानी

कानपुर। प्रत्याशियों के जीतने पर विजय जुलूस, आतिशबाजी और डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी। डीएम विशाख जी ने सख्त निर्देश जारी किए थे। वहीं शनिवार को मतगणना स्थल पर किसी को भी बिना पास एंट्री नहीं दी गई। मतगणना कर्मियों, मतगणना एजेंट, प्रत्याशी और मीडिया कर्मियों के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए।

मतगणना स्थल पर किसी को भी बिना पास नहीं मिली एंट्री

मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस,पीएसी व अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा घेरे में सभी आरओ, एआरओ सहित अन्य अधिकारियों ने मतगणना को सम्पन्न कराया। सीसीटीवी कैमरे से मतगणना स्थल पर नजर रखी गई। वीडियो व फोटोग्राफी भी की गई।

वहीं 200 मीटर की परिधि में कोई भी दुकान नहीं खुली। बिना पास के प्रवेश नहीं दिया गया। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पैनी नजर रखी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि महापौर पद के लिए डाले गए पोस्टल बैलट की गिनती आरओ टेबल पर हुई जबकि पार्षद के पोस्टल बैलट की गिनती संबंधित पार्षद की मतगणना टेबल पर की गई। एक आरओ को पांच वार्ड की जिम्मेदारी दी गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक