- गुजरात के ठगों ने शहर के कारोबारी से की सवा करोड़ से ज्यादा की ठगी
- क्राइम ब्रांच को बरामद हुई एक कार, 6 सोने के नकली बिस्कुट, फोन, दो पीली धातू जिसपर मेड इंन स्विटजरलैंड लिखा था
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। पाकिस्तान बार्डर के निकट रहने वाले जालसाजों के एक बड़े गैंग का कानपुर क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है। असली सोना दस प्रतिशत रेट से कम में देने का लालच देकर यह कारोबारियों को फंसाते थे। उसके बाद असली के नाम पर नकली सोना देकर करोड़ों रूपये ठग लेते थे। शहर के एक रियल स्टेट कारोबारी के साथ भी यही किया गया था। कारोबारी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की तो ठगी के इस बड़े रैकेट तक पुलिस पहुंची तो पता चला की यह गैंग इंटर स्टेट लेवल पर ठगी कर रहा था।
सोशल मीडिया पर गोल्ड की फोटो डालकर कम रेट में सोने बेंचने का पूरा खेल चल रहा था।ठग इतने शातिर है कि पहले असली सोना देते थे उसके बाद पीतल पर सोने का पानी चढ़ा कर ठग कर लेते थे पूरे मामले के खुलासे में डीसीपी सलमान ताज पाटिल, एडीसीपी मनीस सोनकर, एसआई आरिफ, राजा राम गौड, राहुल कुमार, कॉस्टेबल प्रदीप सिंह, रामजस सिंह, अजीत कुमार समेत अन्य की भूमिका अहम रही।
गुडवर्क में शामिल पुलिसकर्मियों को बीस हजार का इनाम व प्रशस्ति पत्र दिये जाने की घोषणा की गयी है। डीसीपी सलमान ताज पाटिल ने बताया कि हरबंश मोहाल में रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी संतोष पाल फेसबुक के माध्यक से समीर पटेल के संपर्क में आये थे। उन्हें मार्केट रेट से दस प्रतिशत कम रेट पर सोने केबिस्कुट देने का प्रलोभन दिया गया। झांसे में आये कारोबारी ने 21 जून 2021 को इन ठगों से संपर्क किया। शुरूआत में करीब सवा लाख रूपये के पांच बिस्कुट ठगों ने दिये जिसे चेक कराने पर सब असली थे।
उसके बाद कारोबारी ने फिर से संपर्क किया तो ठग ने हसमुख नाम के व्यक्ति से बात करायी। दोनों के बीच तय हुआ कि स्विटजरलेंड मार्क का सोना आया हुआ। करीब पांच किलो सोना खरीदने का सौदा 1.57 करोड़ में तय हुआ। कारोबारी के मुताबिक वह अपनी कार से गुजरात के कच्छ पहुंचे यहां रिंग रोड किनारे ही दोनों ठग मिल गये जिन्होंने पहले सोना दिया था। कारोबारी से पैसा लेकर ठगों ने सोना दे दिया जिसमें से ऊपर के दस बिस्कुट पूरे असली थे।
कारोबारी बिस्कुट लेकर घर चले आये ले। आठ माह पूर्व पैसों की जरूरत होने पर कारोबारी सोने के बिस्कुट लेकर ज्वैलर्स के यहां बेंचने गये तो उन्हें ठगी का पता चला। मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच में की गयी थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू की तो नेपाल से लेकर पाकिस्तान बार्डर के करीब के गांव तक इस ठगी के पूरे रैकेट के तार जुड़े मिले जिसके बाद खुफिया के कान भी खड़े हो गये। पांच माह की मशक्कत के बाद टीम ने नाम बदलकर ठगी करने वाले गैंग के शातिर इशहाक और अली समा को दबोच लिया। दोनों ही गुजरात के कच्छ जिले के रहने वाले है।
इनके घर से क्राइम ब्रांच को एक कार, 6 सोने के नकली बिस्कुट, फोन, दो पीली धातू जिसपर मेड इंन स्विटजरलैंड लिखा था पैसा गिनने की मशीन, बरामद हुई। बरामद सोने की कीमत करीब बीस लाख रूपये है। कानपुर। दो दिन से लापता अधेड़ का शव संदिग्ध अवस्था में घर से एक किलोमीटर की दूरी पर डिफेंस स्टेट में फांसी पर लटका मिला। मुंह से खून निकल रहा था। परिजनों की हत्या की आशंका जतायी है। मौके पर एसीपी समेत फील्ड यूनिट की टीम भी पहुंची। परिजनों ने रावतपुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
शनिवार की सुबह कूड़ा बिनने वाली महिलाओं ने अर्मापुर थानाक्षेत्र के सरकारी आवास में अधेड़ का शव लटकता देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी। जहां शव लटक रहा था वहां लगभग सरकारी आवास खाली है और खुले हुए है। सूचना पर अर्मापुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने लगी। शव मिलने की सूचना पर एक किलोमीटर की दूरी पर रावतपुर से कई लोग पहुंचे तो शव की शिनाख्त रावतपुर निवासी राजेश कुश्वाहा के रूप में की। थोड़ी ही देर में परिजन भी पहुंच गये। एसीपी पनकी टीबी सिंह भी मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बेटे वीनस ने बताया कि पिता फजलगंज की एक फैक्ट्री में काम करते थे, 28 नवम्बर को वह घर आये और दो बजे निकल गये थे तब से उनका कुछ पता नहीं था। 29 को पिता की गुमशुदगी रावतपुर थाने में दर्ज करायी लेकिन पुलिस ने खोजबीन नहीं की। परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस ने मोबाइल ट्रैक किया होता तो पिता की हत्या नहीं होती। शव करीब दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है मुंंह से खून भी निकला था जिससे शर्ट रंग गयी थी।
पुलिस सुसाइड मान रही है जबिक आसपास के लोगों के अनुसार खाली सरकारी प्लाट में जुआ खेला जाता है अंदेशा है जुंए के विवाद में हत्या की गयी हो। शव को पीएम के लिये भेजा गया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X