कानपुर : पानी गरम करते समय फटा सिलेंडर मां बेटी झुलसी, आग लगने से गृहस्थी का समान भी जलकर खाक

[ धमाके के बाद बिखरा सामान ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

घाटमपुर, कानपुर। पानी गरम करते समय अचानक तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया है। वही आग की चपेट में आने पानी गरम कर रही महिला और उसकी बेटी घर में फांस गई, जिन्हे बचाने में पड़ोसी मामूली झुलस गया। तीनों ने प्राथमिक उपचार निजी क्लीनिक में कराया है।   

साढ़ थाना क्षेत्र के  ईटारोरा के मजरा शिरम्मनपुर निवासी राजकुमार ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। जुकाम होने की वजह से उनकी पत्नी पूजा रात को रसोई घर में खाना बनाने के बाद भगौने में नमक और पानी गरम कर रही थी, जिसके बाद वह थोड़ा पानी लेने रसोई घर से बहार आंगन में आई थी, अभी तेज़ आवाज़ के साथ सिलेंडर फट गया। और घर पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

ग्रामीणों ने घर से आग की लपटे उठती देखी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को फोनकर कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से घर में रक्खे कपड़े, अनाज, सिलाई मशीन, जरूरी दस्तावेज समेत गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया। जिससे किसान का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। वही आग की चपेट में आने से पानी गरम कर रही मां और बेटी मामूली रूप से झुलस गई। जिसका उपचार उन्होंने निजी क्लीनिक में कराया है। 

तेज धमाके के साथ बीच से फटा सिलेंडर मची अफरा तफरी –

राजकुमार ने बताया की उन्होंने घरेलू उपयोग के लिए एचपी गैस एजेंसी से सिलेंडर का कनेक्शन ले रक्खा है। वह हर तीन महीने में सिलेंडर उठाते है, पर पहली बार बीच से सिलेंडर फटा है, राजकुमार कहते है, कि मेरी पत्नी बेटी के साथ रसोईघर से पानी लेने आंगन में आ गई थी, तब सिलेंडर फटा जिससे मेरी पत्नी और बेटी बाल बाल बच गई और वह सुरक्षित है। आग से हजारों का नुकसान हुआ है। 

मां और बेटी को बचाने में झुलसा पड़ोसी  –

घर में लगी आग देखकर पड़ोसियों ने फोनकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके साथ ही आग में फांसी मां पूजा और बेटी अनुष्का को बचाने में पड़ोस में रहने वाले सोमप्रकाश झुलस गए, जिन्होने अपना उपचार निजी क्लीनिक में कराया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें