कानपुर : दारोगा की कलाकारी बिना गुडवर्क किये निभाई यारी

कानपुर। चकेरी पुलिस का एक कारनामा इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। जिस युवक को दो दिन थाने में बैठा कर वाहन चोरी का खुलासा करने का दम एसआई और एसएचओ भरते रहे अचानक देर रात उसी युवक को थाने से छोड़ दिया गया। अब थाने से मुचलके पर छोड़ा गया या ले देकर इसकी चर्चा जोरों पर है। दरअसल मामला चकेरी की रामादेवी से जुड़ा है। कुछ दिन पूर्व शराब के नशे में एक युवक गलती से दूसरे की बाइक लेकर चला गया जिसका एक्सीडेंट हो गया था। मामला पहले जाजमऊ थाने पहुंचा जहां कथित लोगों ने मिलकर पुलिस के साथ सेटिंग करके एक लाख रूपये ऊपर का खेल कर दिया। जिसकी बाइक थी उसने थाने में शिकायत की थी।

दो दिन से जिस युवक को वाहन चोर बताती रही उसे सोमवार देर रात छोड़ने की रही चर्चा।

चर्चा है कि इसी को आधार बनाकर एसआई रामादेवी ने युवक को दो दिन थाने में बैठा कर रखा वाहन चोरी का खुलासा करने की बात कही पर सोमवार की रात अचानक गुडवर्क न करके युवक को छोड़ दिया गया । – चर्चा है की मोटी रकम लेकर युवक को छोड़ा गया है। पूरे खेल में उन्नाव का एक युवक शामिल है जिसके पिता और भाई जहरखुरानी गिरोह से जुड़े हुए थे। अब वही शख्स अपने एक साथी के जरिये ढाबा संचालक को पुलिस के जरिये फंसा कर पैसा ऐठने की तैयारी में है। जबकि ढाबा संचालक का दोष इतना था कि वाहन एक्सीडेंट में आरोपी युवक को अपनी सुपुर्दगी में लिया था। अब यह मामला थाने से निकल खबरनवीसों तक पहुंचा पर अफसरों के कान पर जूं कब रेंगेगी ये तो वक्त बतायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें