कानपुर : दो दिनों से लापता अधेड़ का शव फांसी के फंदे से लटका मिला

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। दो दिन से लापता अधेड़ का शव संदिग्ध अवस्था में घर से एक किलोमीटर की दूरी पर डिफेंस स्टेट में फांसी पर लटका मिला। मुंह से खून निकल रहा था। परिजनों की हत्या की आशंका जतायी है। मौके पर एसीपी समेत फील्ड यूनिट की टीम भी पहुंची। परिजनों ने रावतपुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शनिवार की सुबह कूड़ा बिनने वाली महिलाओं ने अर्मापुर थानाक्षेत्र के सरकारी आवास में अधेड़ का शव लटकता देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी।

जहां शव लटक रहा था वहां लगभग सरकारी आवास खाली है और खुले हुए है। सूचना पर अर्मापुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने लगी। शव मिलने की सूचना पर एक किलोमीटर की दूरी पर रावतपुर से कई लोग पहुंचे तो शव की शिनाख्त रावतपुर निवासी राजेश कुश्वाहा के रूप में की। थोड़ी ही देर में परिजन भी पहुंच गये। एसीपी पनकी टीबी सिंह भी मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बेटे वीनस ने बताया कि पिता फजलगंज की एक फैक्ट्री में काम करते थे, 28 नवम्बर को वह घर आये और दो बजे निकल गये थे तब से उनका कुछ पता नहीं था। 29 को पिता की गुमशुदगी रावतपुर थाने में दर्ज करायी लेकिन पुलिस ने खोजबीन नहीं की। परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस ने मोबाइल ट्रैक किया होता तो पिता की हत्या नहीं होती। शव करीब दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है  मुंंह से खून भ्ी निकला था जिससे शर्ट रंग गयी थी।

पुलिस सुसाइड मान रही है जबिक आसपास के लोगों के अनुसार खाली सरकारी प्लाट में जुआ खेला जाता है अंदेशा है जुंए के विवाद में हत्या की गयी हो। शव को पीएम के लिये भेजा गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें