कानपुर : लापता ई-रिक्शा चालक का नाले में मिला शव

कानपुर। काकादेव थानाक्षेत्र में दिन पाँच पूर्व लापता हुए ई-रिक्शा चालक का शव सोमवार सुबह गोपाला टावर से कुछ दूर नाले में एक शव पड़ा हुआ मिला। शव मिलने की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। शव के बारे में जानकारी करने लगे। सूचना लोगों ने पुलिस को भी दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क निवासी 30 वर्षीय अंशू सिंह ई- रिक्शा चलाता था।

छोटे भाई ऋषभ ने बताया कि बीती 16 फरवरी को वह गोपाल टावर के पास से कहीं लापता हो गया था। उसका ई-रिक्शा खड़ा मिला था जिसकी एक बैटरी गायब थी काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर उन्होंने काकादेव थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने उन्होंने काकादेव थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। स्वजन का आरोप है कि वह लगातार गोपाला टावर के आसपास नाले में उसकी तलाश कराने के लिये पुलिस से कह रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

सोमवार सुबह ऋषभ खुद नाले के पास अपने भाई की तलाश कर रहा था तभी गोपाला टावर के पास नाले में उसका शव उतराता नजर आया तो उसने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर थाना प्रभारी विनय शर्मा मौके पर पहुंचे और अंशू का शव निकलवाया इस दौरान स्वजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। एसीपी स्वरूप नगर वृजनारायण सिंह ने बताया ई-रिक्शा चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक