कानपुर। रहीमपुर करीमपुर गांव निवासी आलू व्यापारी का शव रविवार देर रात उतरी बंबे में पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रहीमपुर करीमपुर गांव निवासी शशांक शुक्ला ने बताया कि पिता अयोध्या प्रसाद (45) पुत्र रामसागर खेती बाड़ी और आलू का व्यापार करते थे। रविवार सुबह रोज की तरह लालपुर क्रासिंग के पास स्थित कोल्ड स्टोरेज गए थे। देर रात लालपुर निवासी पारिवारिक मामा मोहन ने पिता के लापता होने की सूचना दी। इस पर वह लोग उतरी पहुंच गए और पिता की खोजबीन शुरू की।
इस दौरान बंबे के किनारे पिता की बाइक खड़ी मिली। पास में मोबाइल व चप्पलें रखी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास से गोताखोर बुलाकर बंबे में खोजबीन शुरू कराई। बाइक से लगभग 20 मीटर दूर पिता का शव बंबे में पड़ा मिला। पुलिस व स्वजन शव सीएचसी ले गए। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया।
शशांक का आरोप है कि 10 दिन पूर्व गांव के कुछ लोगों ने पिता व स्वजन के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराया था। अब वह लोग देख लेने की धमकी दे रहे थे। शशांक ने उक्त लोगों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया लालपुर निवासी रिश्तेदार मोहन मृतक अयोध्या प्रसाद के साथ था।
पूछताछ में मोहन ने बताया कि अयोध्या प्रसाद ने पहले से शराब पी रखी थी और रात में उतरी बंबा स्थित ठेके से एक क्वार्टर शराब और खरीदी थी। इसके बाद वह दिखाई नहीं दिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के बंबा के किनारे बनी सीमेंट की पटिया पर बैठ कर शराब पीने और नशे में होने के चलते बंबे में गिरकर मौत होने की आशंका प्रतीत हो रही है। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।