कानपुर। बिल्हौर में थाने पर लौट रहे हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमले के दूसरे आरोपित राहुल यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। जवाबी फायरिंग के दौरान युवक के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया है। ककवन थाने में तैनात मो. मुर्तजा सोमवार देर रात बिल्हौर से खाना खाकर थाने पर लौट रहे थे। तभी कमसान गांव के पास अधिवक्ता विशाल यादव और उसके साथी राहुल ने हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें मारपीट कर मोबाइल और नगदी लूट ली थी।
पुलिस ने मो. मुर्तजा की तहरीर पर दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास और लूट में रिपोर्ट दर्जकर देर रात अधिवक्ता विशाल यादव को गिरफ्तार कर लिया था। वही बिल्हौर पुलिस ने बुधवार तड़के दूसरे आरोपित राहुल यादव को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लग गई, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह और एसीपी इंद्रप्रकाश बुधवार सुबह घायल राहुल यादव को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया।