कानपुर। शहर के बिल्हौर में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई, प्रसूता की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर सीएचसी में हंगामा किया। ककवन निवासी आकाश कुमार की पत्नी राधा को 19 जुलाई को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने और ऑपरेशन के लिए चिकित्सक न होने पर डॉक्टरों ने प्रसूता को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया था। लेकिन परिजन प्रसूता को लेकर बिल्हौर रहमतपुर गांव स्थित एक आशा कार्यकर्ता द्वारा संचालित अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गई, प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी।
इस पर प्रसूता को दूसरे अस्पताल ले जाया गया, तब उसकी जान बची। लेकिन शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने सीएचसी परिसर में हंगामा किया। वहीं, सीएचसी ककवन के प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र राजपूत ने बताया कि प्रसूता को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन परिजनों ने रहमतपुर बिल्हौर स्थित एक अस्पताल में प्रसूता ऑपरेशन कराया, जिससे शिशु की मौत हुई और प्रसूता की हालत बिगड़ गई। सीएचसी का कोई लेना देना नहीं है। परिजन शिकायत करेंगे, तो संबंधित अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। हालांकि परिजन गलत आरोप लगा रहे हैं।