- प्रेमिका के घर के पास युवक की लाश मिलने का मामला
- सीओ ने कार्रवाई का भरोसा देकर कराया अंतिम संस्कार
- देर शाम प्रेमिका, उसके पिता, भाई पर हत्या की रिपोर्ट
भास्कर ब्यूरो
कानपुर देहात : सिकंदरा थाना क्षेत्र के करीम नगर में युवक की हत्या की रिपोर्ट दर्ज न करने पर सोमवार को आक्रोशित परिजनों ने रसधान चौकी का घेराव कर हंगामा किया। परिजन हत्या की रिपोर्ट लिखने की मांग कर रहे थे। परिजन, रिपोर्ट लिखे जाने के बाद ही अंतिम संस्कार की जिद पर अड़े रहे। सीओ ने तहरीर के अनुसार ही रिपोर्ट लिखने का भरोसा दिया। तब शव अंतिम संस्कार के लिए ले गए। इस दौरान बवाल की आशंका में कई थानों का फोर्स बुला लिया गया था।
रसधान गांव के मोहित राजपूत (23) का शव करीमनगर में एक निर्माणाधीन मकान में मिला था। पुलिस ने बिना परिजनों को बुलाए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे परिजनों में पुलिस की प्रति नाराजगी थी। पुलिस घटना को फांसी लगाकर आत्महत्या बता रही है। हालांकि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है।
मृतक के पिता संतोष और बाबा कैलाशनाथ ने बताया कि मोहित के प्रेमसंबंध करीम नगर में एक युवती से थे। उसकी शादी दस दिसंबर को हो गई है। वह मायके आई थी। उसके बुलाने पर ही मोहित नोएडा से सीधे उसके घर पहुंचा था। वहां युवती के परिजनों ने उसे पकड़ कर गला घोंटकर हत्या कर दी। परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा। सोमवार सुबह परिजनों ने रसधान चौकी पहुंच कर हंगामा शुरु कर दिया। इस पर राजपुर, सट्टी, अमराहट, समेत कई थानों का फोर्स बुलाया गया। देर शाम मृतक के पिता संतोष की तहरीर पर अरविंद कटियार, उसके नाबालिग बेटे और बेटी रानू पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
पुलिस ने शव क्यों नहीं दिखाया
मृतक मोहित के पिता संतोष ने बताया कि अगर बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी तो परिजनों को मौके पर बुलाकर लटकता शव क्यों नहीं दिखाया गया। घटनास्थल से शव हटाने के बाद घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस ने तहरीर बदलवाने के लिए खूब जद़्दोजहद की। सोमवार शाम तक रिपोर्ट नहीं लिखी। परिजनों ने चौकी में हंगामा किया तो सीओ संजय कुमार गुप्ता ने हत्या की रिपोर्ट लिखे जाने का भरोसा दिया। तब परिजन शांत हुए। शव अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पुलिस लगातार निगरानी बनाए रही।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के अनुसार आरोपियों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना में जो सही तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।-संजय कुमार गुप्ता, सीओ सिकंदरा