कानपुर : हिंसा के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन, कई स्थानों पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

कानपुर। 3 जून जुमे पर नमाज के बाद भड़की हिंसा के विरोध में बजरंग दल के सैकडों कार्यकर्ता ने प्रदर्शन किया। गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुदेव चौराहा, खलासी लाइन, रामादेवी और किदवई नगर चौराहे पर विरोध जताया। इस दौरान हिंदुओं का बल बजरंग दल देश का बल बजरंग दल, राष्ट्र के सम्मान में, बजरंग दल मैदान में आदि स्लोगन लेकर जमीन पर बैठकर विरोध जताया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से किदवई नगर थाने के सामने सड़क पर कार्यकर्ताओं के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीपी बाबू पुरवा आलोक सिंह को सौंपा। इस मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद रही।

बता दें कि तीन जून को शहर में हुई हिंसा के विरोध में बजरंग दल धरन और प्रदर्शन किया। इसके तहत कई स्थानों पर बजरंग दल कार्यकर्ता सड़कों पर नारेबाजी करते रहे। बजरंग दल के प्रदर्शन को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। गुरुदेव, खलासी लाइन, रामादेवी और किदवई नगर चौराहे पर सुरक्षा में पुलिस और पीएसी के जवान लगाए गए हैं। चौराहों के आसपास ट्रैफिक बाधित है, जिससे जाम जैसी स्थिति उत्पन्न गयी।

खबरें और भी हैं...