दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। पूरे प्रदेश में बेसहारा गोवंशो को आश्रयस्थल भेजा जायेगा। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में गोवंश चिन्हित कर लिये गये है जिन्हें पकड़ने के लिये पूरी ताकत से अभियान चलेगा। यह बात शहर आये मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग धर्मपाल सिंह ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के बाद कही।
जनपद भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस के सभागार में निरार्श्रित गोवंश प्रगति की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की। बैठक वधायक नीलिमा कटियार, ब्लाक प्रमुख कल्याणपुर अनुराधा अवस्थी, ब्लाक प्रमुख शिवराजपुर शुभम बाजपेयी, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस माह से शुरू हुआ अभियान 31 दिसम्बर तक चलेगा।
इस दौरान निराश्रित गोवंश एक जनवरी 2024 से किसानों के खेतों में, सड़कों पर, शहर की गलियों में दिखाई ना दें। उन्होंने कहा कि खेत, सड़क, गलियों में बेसहारा गौवंशो को पकड़ने के लिये कैटिल कैचिंग दस्ता पूरी ताकत से काम करेगा नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से कैटिल दस्ता किराये पर लिये जाने के निर्देश भी दिये है। उन्होंने कहा कि पशुपालन के लिये भी सरकार अनुदान दे रही है जिसका लाभ सभी को मिले यह अफसर सुनिश्चित करे।
साथ ही दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज, ग्राम्य विकास, नगर विकास, राजस्व, पशुपालन विभाग के साथ बैठक की गई, जिसमें यह संज्ञान में आया कि जब से अभियान चला है यहां पर 900 निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया गया है, जिसमें 599 नगरीय क्षेत्र व अन्य ग्रामीण क्षेत्र में संरक्षित किया गया है। टीमें तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर व गांव स्तर पर बन गई है। ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में अभियान चलेगा व नगरी क्षेत्र में नगर आयुक्त की देखरेख में पूरा अभियान चलेगा।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X