कानपुर : शिवालयों में देर रात से उमड़ा भक्तों का सैलाब, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

कानपुर। श्रावण मास के छठवें सोमवार को भोर पहर से ही शिवालयों में महादेव का दर्शन व जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी लंबी कतार लग गई। बाबा आनंदेश्वर मंदिर में रविवार रात दो बजे मंगला आरती के बाद मंदिर के पट भक्तों के लिए खुले। हर-हर महादेव और बोल बम-बम के जयकारों के बीच भक्तों में गर्भगृह में जाकर महादेव का जलाभिषेक किया और सुख समृद्धि परिवार कल्याण की प्रार्थना की। छठवें सोमवार को बाबा के दर्शन के लिए हाथ में गंगा जल से भरा पात्र और बेलपत्र लिए भक्त जयकारा लगाते हुए शिवालयों में पहुंचे।

सावन के छठवें सोमवार के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन के द्वारा नगर निगम, कानपुर विद्युत विभाग केस्को, जल संस्थान अन्य विभागों द्वारा भी सभी इंतजाम किए गए। पुलिस फोर्स की टीम और अधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद किए गए। पीएसी की भी तैनाती की गई। मंदिर परिसर से लगाकर मंदिर की ओर आने वाले रास्तों में सीसीटीवी की निगरानी रखी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें