
कानपुर। हाईवे पर जा रहे टैंकर में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे टैंकर में छेद हो गया और डीजल बहने लगा। चालक ने टैंकर ने को किनारे लगाया। डीजल बहता देख स्थानीय लोग डीजल भरने के लिए दौड़ पड़े। इसकी वजह से तकरीबन एक घंटा हाईवे पर जाम लगा रहा और सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए।
मौके पर पुलिस पहुंची ने हालात को काबू में किया और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर आवागमन शुरू कराया। मामला सचेंडी थानाक्षेत्र का यहां बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार टैंकर को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे टैंकर मे छेद हो गया था।
गनीमत रही कि उसमें आग नहीं लगी। डीजल बहता देख आसपास के लोग पहुंचे और डीजल भरने लगे चालक परिचालक ने रोकने की कोशिश की तो उससे मारपीट करने लगे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टैंकर को किसी तरह से डीजल टैंक तक पहुंचाया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X










