कानपुर | जिलाधिकारी विशाख जी. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, जल भराव, अतिक्रमण हटाने, पार्को में ग्रीन बेल्ट स्थापित करने आदि की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को उद्योगों के संचालन के संबंध में आने वाली विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के त्वरित निदान हेतु समन्वयक के रूप में मुख्य विकास अधिकारी को नामित किया गया है।औद्योगिक प्रतिनिधियों की नगर निगम से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में प्रत्येक माह पृथक से बैठक आयोजित कराना सुनिश्चित हुआ। आईआईए द्वारा चौबेपुर फैक्ट्री एरिया में जलभराव की समस्या उठाई गई।
आईआईए द्वारा पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट-1 के नहर पुल से सीटीआई चौराहे तक की नहर पटरी के अतिक्रमण की समस्या के निदान हेतु अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड-2, लोनिवि द्वारा सड़क चौड़ीकरण कराए जाने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया।चौबेपुर और आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग व ब्रेक डाउन की समस्या के दृष्टिगत अधिशासी अभियंता, चौबेपुर, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को निर्देशित किया गया कि उप जिलाधिकारी, बिल्हौर से समन्वय स्थापित कर भूमि का चिन्हांकन कर आरडीएसएस योजनांतर्गत सबस्टेशन स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
फीटा द्वारा फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में प्राइवेट बसों के खड़े होने से जाम की समस्या उठाई गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी०एन० उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र सुधीर कुमार समेत समस्त औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।