
कानपुर । घाटमपुर के पतारा में हमीरपुर रोड से संचितपुर गांव को जोड़ने वाले मार्ग का पूजन करने के साथ जिला पंचायत सदस्य ने रोड निर्माण कार्य का शुरभारम्भ किया है। रोड का निर्माण पचास लाख की लागत से कराया जायेगा।जिससे रोड का डामरीकरण होगा। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतारा जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार मिश्रा उर्फ़ कल्लू मिश्रा ने बताया की संचितपुर गांव से हाइवे को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर डेढ़ किलोमीटर तक डामरीकरण रोड का निर्माण कार्य का शुभारंभ जिलापंचायत सदस्य के द्वारा पूजन करने के साथ शुरू हुआ।
पचास लाख की लागत से डेढ़ किलोमीटर बनेगा संपर्क मार्ग
वही जिससे यहां से आने जाने वाले लोगों को अब दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस रोड निर्माण के काम के लिए पचास लाख रुपये का बजट रख्खा गया है। साथ ही रोड में दोनों ओर बॉर्डर बनाया जायेगा। बीच में डामरीकरण का काम होगा। इस दौरान यहां पर ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, रामभजन पाल, शैलेन्द्र पाण्डेय, प्रदीप यादव, राजू कुरील, दयाशंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।