कानपुर : डीएम ने मतगणना मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण बैठक संपन्न

मतगणना प्रशिक्षण पर मास्टर ट्रेनर्स को पीपीटी के माध्यम से सम्बन्धित जानकारियां दी गयी

कानपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 की मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । 

मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण में समस्त सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रबन्धन जीपी गौतम, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश मिश्र, जिला प्रशिक्षण अधिकारी केएम सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई, मुकेश आनन्द प्रधानाचार्य पालीटेक्निक, वीपी दीक्षित व राजकुमार एचबीटीयू एवं 37 नामित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त  मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में आप द्वारा कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण दिये जाने के परिणामस्वरूप मतदान  सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसके लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र है। मतगणना का प्रशिक्षण भी आप द्वारा पूर्ण कुशलता से कराया जाए साथ ही मतगणना टेबिल में मास्टर ट्रेनर्स को मतगणना सहायक के रूप में भी नामित किया गया है। मतगणना के समय पूर्ण सजगता, आत्मविश्वास के साथ मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जाए। मतगणना प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स को पीपीटी के माध्यम से मतगणना से सम्बन्धित समस्त जानकारियां दी गयी।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सभी मास्टर ट्रेनरों से अपेक्षा की गयी कि उक्त पीपीटी को पुनः अध्ययन कर प्रशिक्षण दें ताकि प्रशिक्षार्थी भी गुणत्तापरक प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए पूर्ण आत्मविश्वास एवं कुशलतापूर्वक मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जा सके ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक