दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा जनपद में सजारी स्थित आसरा आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।आवास योजना के अंतर्गत सजारी क्षेत्र में 92 ब्लाकों के अंतर्गत 1104 आवासों को निर्मित किया जाना है, जिनमें से प्रत्येक ब्लाक में 12 आवास बनाए गए हैं।
कुल 92 ब्लाकों में 60 ब्लाकों (720 आवास) का निर्माण कार्य अंतिम स्तर पर है तथा अवशेष 32 ब्लाकों का निर्माण कार्य प्लास्टर लेवल तक है। जिलाधिकारी द्वारा आसरा आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों को समयांतर्गत पूर्ण किए जाने तथा परिसर में अन्य कार्यों को कराए जाने के संबंध में
मुख्य अभियंता नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि सजारी में स्थित आवासीय के परिसर में बाउंड्री वाल, परिसर के अंदर सड़क एवं सीवर ड्रेन का कार्य कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र की जाए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आसरा आवासों के परिसर के बाहर मुख्य मार्ग में प्रकाश व्यवस्था का प्रबंधन नहीं है। इस संबंध में निर्देश दिए गए कि केडीए के माध्यम से हाई मास्ट लाइट एवं सुचारू रूप से प्रकाश व्यवस्था कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माणाधीन आवासों में विद्युतीकरण संबंधी कार्य पूर्ण नही कराया गया है। साथ ही आवासों में कनेक्शन दिए जाने हेतु विद्युत लाइन, परिसर में ट्रांसफार्मर की स्थापना आदि कार्य संतोषजनक न पाए जाने के साथ-साथ इस कार्य हेतु पर्याप्त श्रमिक/मजदूर उपस्थित न पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिन आवासों में निर्माण कार्य अंतिम स्तर पर है, उन आवासों में पेयजलापूर्ति हेतु परियोजना अधिकारी, डूडा यह सुनिश्चित करें कि कार्यदायी संस्था के माध्यम से एक पक्ष के अंदर प्रत्येक ब्लाक में स्थापित टंकी में पानी का कनेक्शन हो तथा ब्लाक में स्थापित टंकी से प्रत्येक आवास में कनेक्शन हो।
परियोजना अधिकारी, डूडा यह सुनिश्चित करें कि कार्यदायी संस्था को आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपरांत अवशेष धनराशि से प्रस्तावित शेष कार्यों को कराए जाने के आगणन की जांच 3rd पार्टी से कराई जाए।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(नगर) राजेश कुमार, परियोजना अधिकारी, डूडा, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, मुख्य अभियंता, नगर निगम आदि अधिकारियों के साथ कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X