कानपुर : जाम की समस्या पर डीएम ने सात टीमों का किया गठन

जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने पर हुई समीक्षा बैठक

वीआईपी रोड, जीटी रोड व एनएच मार्ग पर ई रिक्सा प्रतिबंधित,सिर्फ लिंक रोड पर चलेंगे

कानपुर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में शहर के अवैध रूप से संचालित ऑटो, टेंपो स्टैंड को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को सुगम यातायात मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है। इस पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।सड़क पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कब्जे खाली कराए जाएंगे। अवैध रूप से संचालित ऑटो टेंपो स्टैंड को अभियान चलाकर हटाया जाए साथ ही अवैध रूप से स्टैंड का संचालन हेतु स्थान चिन्हित करते हुए उनका संचालन सुव्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित कराया जाएगा। किसी भी स्थिति में अव्यवस्थित तरीके से ऑटो टेंपो स्टैंड संचालित नहीं होंगे। 

शहर में जाम की समस्या को पूरी तरह से खत्म करने के लिये डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर सात टीमों का गठन किया गया है। एआरटीओ, संबंधित एसडीएम तथा ट्राफिक पुलिस के अधिकारियों की जॉइंट टीम द्वारा सर्वे किया। जिसमें मूल रूप से ट्रैफिक की समस्या के निस्तारण हेतु टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार की । जनपद में सुगम यातायात हेतु अवैध रूप से संचालित ऑटो, टेंपो स्टैंड के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें हटाया जायेगा ।

वीआईपी रोड, जीटी रोड तथा नौबस्ता एनएच मुख्य मार्ग पर ई रिक्सा को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जायेगा। सिर्फ लिंक रोड पर ई रिक्सा चलेंगे। पहले चरण में शहर के 5 ब व्यस्ततम चौराहो के ऑटो टेंपो स्टैंड को नगर निगम के मध्य व्यवस्थित किया जायेगा। जिसमें झकरकटी बस अड्डा, ब चौराहा, रामादेवी, नौबस्ता तथा रावतपुर शामिल है। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नो पार्किंग, नो एंट्री आदि के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।